निर्देशक आनंद एल राय जल्द ही फिल्म ‘जीरो’ से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नई नवेली दुल्हन अनुष्का शर्मा भी दिखाई देने वाली हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं।
बॉम्बे टाइम्स ने लीक हुई तस्वीरें ट्वीट की हैं। तस्वीरों में शाहरुख खान ने ब्लैक और ग्रे कलर की चेक शर्ट पहन रखी हैं। साथ ही ब्लैक कलर की ट्राउजर पहनी है। शाहरुख को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो सेट पर पहुंचे ही हैं।
इससे पहले, शादी के जश्न की तैयारियों से लौटी अनुष्का शर्मा फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर पहुंची। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत स्वागत के लिए शाहरुख खान के साथ आनंद एल राय और फिल्म की पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ है जिसका टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरूख एक बौने का किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म में शाहरूख के साथ सलमान भी नजर आएंगे।
इस फिल्म में सलमान गेस्ट रोल में नजर आएंगे। दोनों सुपरस्टार्स पर एक गाना फिल्माया गया है। इस गाने में सलमान और शाहरुख दोनों ही कैटरीना कैफ को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। गौरतलब है कि शाहरुख भी सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal