एक रिपोर्ट के मुताबिक हफ्ते में 2 बार शारीरिक संबंध बनाने से व्यक्ति के शरीर में उन लोगों से 30 प्रतिशत ज्यादा एंटीबॉडी का निर्माण होता है जो शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं. शोधकर्ताओं के मुताबिक, लगातार व्यायाम और भरपूर नींद लेने वालों की शरीर में भी उतनी ही एंटीबॉडी बनती है जितनी एक व्यक्ति के हफ्ते में 2 बार शारीरिक संबंध बनाने पर. मियामी की युनिवर्सिटी में प्रकाशित एक लेख में यह भी सामने आया है कि मसाज कराने से भी शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है. क्योंकि मसाज से तनाव वाले हार्मोन 53 प्रतिशत तक कम हो जाते हैं.
दरअसल इन दिनों यूके के कई भागों में ऑसी फ्लू फैला हुआ है. इसे H3N2 भी कहा जाता है. इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के आंकड़े के मुताबिक ऑसी फ्लू की चपेट में देश के 1,649 लोग आ चुके हैं. इसके प्रभाव से बुखार, खराब गला, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं. ये सारे लक्षण ऐसे हैं जो सामान्य बुखार होने पर होते हैं और वे लोग ही इसका शिकार हो रहे हैं जिनके शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर है.