जिस प्रकार भारत में बिग बॉस ने खूब सुर्खियां बटोरी बैसे ही लन्दन का हमेशा से विवादों में घिरा रहने वाला शो ‘बिग ब्रदर’ में कुछ ना कुछ एेसा हो ही जाता है, जिससे वह लाइमलाइट में आ जाता है। इस बार भी कुछ एेसा ही हुअा।
शर्मो-ह्या की सारी हदें हुई पार, न्यूड होकर लिया शावर में बाथ
हाल ही में शो का एक वीडियो सामने अाया है, जिसमें शो की प्रतिभागी ‘marnie simpson’ बिल्कुल न्यूड नजर अाई है। इतना ही नहीं, वह शर्म की सारी हदें पार करती शो के साथी प्रतिभागी ‘geordie shore’ के साथ शाॅवर लिया, जो कि बेहद शर्मनाक लग रहा है।
इसके बाद वह यहीं नहीं रूकी। शाॅवर लेने के बाद वह बिना कपडों के बाहर अा गई। उनकी इस अश्लील हरकत ने सभी को हैरान कर दिया। वैसे ये कोई नई बात नहीं है शो में पहले अन्य प्रतिभागियों काे इंटीमेट हुए है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
		
