OMG !!मार्केट में आयी कभी ना पिघलने वाली आइसक्रीम, जानें खासियत

अक्सर आइसक्रीम खाना सबको पसंद होता है। आमतौर पर जब भी कोई आइसक्रीम खाता है तो उसे सबसे ज्यादा डर आइसक्रीम के पिघलने का होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी आइसक्रीम के बारे में बता रहे हैं जो कभी भी पिघलती नहीं है। ये आइसक्रीम सिर्फ तुर्की में पाई जाती है और हैरानी वाली बात तो ये है कि इसे खाने से पहले लुका-छुपी खेलनी पड़ती है।
कभी ना पिघलने वाली आइसक्रीम:
इस आइसक्रीम के ना पिघलने की वजह है ऑर्किड। सभी लोग इस आइसक्रीम को मजा लेकर खाते हैं। दुकानदारों का आइसक्रीम देने का भी एक खास तरीका है। जब भी कोई उनकी तरफ आइसक्रीम लेने के लिए हाथ बढ़ाता है तो कभी तो वो उन्हें गच्चा दें देते हैं तो कभी आइसक्रीम को ही दूर कर लेते हैं और इतना ही नहीं कई बार तो दुकानदार लोगों को खाली कोन ही पकड़ा देते हैं।
के लिए करनी पड़ती है मेहनत:
दुकानदारों को आइसक्रीम के इस हुनर को दिखाने के लिए कई सालों तक मेहनत करनी पड़ती है। आइसक्रीम को बार-बार चलाने से ही उसमे चिपचिपापन आता लेकिन इसके लिए दुकानदारों को खूब मशक्कत करनी पड़ती है। इस वजह से कई बार दुकानदारों के हाथ में छाले हो जाते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com