आज हम आपको ऐसी ही मेड के बारे में बताने जा रहे हैं जो घरों में न्यूड हो कर काम करती हैं. दरअसल, ब्रिटैन में लोगो को Nude मैड की सेवा दी जा रही है. ये मेड Naturist Nude, Cleaning Service नाम की कंपनी इस सेवा को उपलब्ध करवा रही है. लोग अपने घर में मेड रखते हैं ताकि घर के काम में उनकी मदद हो जाये या फिर मेड पूरा काम खुद ही करती हैं. आपने घर में भी होंगी ऐसी मेड जो आपके घर का पूरा कर देती हैं. लेकिन आपके घर कोई न्यूड होकर नहीं करती होंगी काम.
इसके लिए वह मैड को, 800 यूरो प्रति घंटा की दर से तंखा दे रहे है। इस जॉब को करने वाली लड़कियों को घर की सफाई करने के दौरान केवल चप्पल और दस्ताने पहनने की अनुमति होगी। इन लड़कियों को जिस भी घर में काम करने के लिए भेज जायेगा, उस घर के मालिक से एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाया जायेगा।
गरुड़ पुराण\ तो इसलिय… इस समय संबंध बनाने या हस्तमैथुन करने वालों हो जाती मौत
जिसमे साफ़ लिखा है की इन लड़कियों के साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार या टच करने की मनाही है। ऐसा करने वाले पर क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी। यानी इन सब के बाद मेड इनके घरों में न्यूड हो कर काम करती हैं.