मार्नी सिंपसन ने बिग ब्रदर के पहले एपिसोड में ही काफी बवाल कर दिया है। लाइव ऑडियंस के सामने उसने यह दावा किया कि न्यूकैसल में मेरे वेजिना सबसे बेस्ट हैं। मार्नी को जब घर में रहने वाले लोगों से मिलवाया गया तो उन्होंने बेस्ट वेजिना होने का दावा किया।
बिग ब्रदर के पहले एपिसोड किया बेस्ट वेजिना का खुलासा
साथ ही होस्ट एम्मा से कहा कि मैं टीवी पर पहले भी सेक्स कर चुकी हूं तो मैं यहां भी कर लूंगी। मैं बाईसेक्सुअल हूं और अगर लड़की मिली तो मैं उसके साथ जा सकती हूं। इसी वजह से मैंने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं।
मार्नी ने शो की होस्ट एम्मा विलिस के सामने एंट्री इंटरव्यू में यह एनाउंसमेंट की थी। घर में आते ही मार्नी ने सभी को अपनी पसंद बताकर चौंका दिया था। मार्नी के जैसे पूरी तरह ब्लैक कपड़ो में आई रेनी उससे उम्र में वैसी तो दोगुनी हैं। लेकिन मार्नी के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा कि उस बेस्ट को मैं ले लूंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
