यूपी के सीतापुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. यहां पर एक किसान के खेत में आलू के पेड़ पर टमाटर उग आए. रूढ़ा गांव के रहने वाले धर्मेश शुक्ला पेशे से किसानी करते है. उन्होंने अपने खेत में आलू की बुवाई की थी. लेकिन जब खुदाई की गई तो आलू के कई पेड़ों में टमाटर लगे पाए गए. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ वहां जुट गई.
आपको भी इस बात पर यकीन नहीं होगा कि पेड़ किसी और फल का है और उस पर फल कोई और ही लग रहा है. जी हाँ. यकीन करना आसान तो नहीं है, लेकिन आज हम एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको भी पता चल जायेगा आखिर हुआ क्या हुआ है. लेकिन जरा सोचिए क्या हो जब एक ही पेड़ पर आलू और टमाटर को लगा हुआ देखा है. आप सोचेंगे कैसी बात कर रहे हैं हम लेकिन ये सच है.
गाँव वाले ने नहीं दिया कन्धा तो साइकिल पर माँ का शव लादकर निकला 16 साल का बेटा…
इसी के साथ ये खबर जब गांव में फैल गई तो लोग हैरत में पड़ गए. लोगों का कहना था कि इस तरह का मामला उन्होंने न तो पहले कभी देखा और न ही सुना है. इस तरह आलू के पेड़ पर टमाटर के आ जाने से सभी हैरान है. इसी के कारण ये आलू और पेड़ काफी वायरल हो रहे हैं जिसे आप भी देख सकते हैं.