New Delhi: एक वृद्धा के कान से कीड़े-मकोड़े निकलने का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कान से 30 कीड़े निकाले और दंग रह गए। कीड़ों ने महिला के कान में अंडे तक दे दिए थे।

यह पूरा मामला चीन के चांग्शा शहर का है। सैंट्रल साउथ यूनिवर्सिटी के जियांग्या अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का चैकअप किया। इस पूरे ट्रीटमेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।

महिला के कान में लगातार दर्द होने की वजह से उसे नाक, कान, गले के डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा गया। इस मामले में मरीज की पोती ने कहा कि दादी के कान में अचानक दर्द उठा। इसके बाद उनके कान में बीमारी का पता चला है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने कभी भी अपने कान की सफाई नहीं कराई थी। इसी वजह से कीड़े-मकौड़ों ने उसे अपना घर बना लिया।

स्थानीय क्लीनिक ने महिला के कान में लार्वा दिखने की बात की है। इसके बाद डॉक्टर ने एक बड़े अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला के कान से कीड़ों को निकाल लिया गया है लेकिन अभी और सर्जरी की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal