Flipkart दिवाली सेल का आज आखिरी दिन है, इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल में एचएमडी ग्लोबल की पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए Nokia 6.1 plus स्मार्टफोन पर इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ ही कई और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिग दिवाली डेज सेल 1 नवंबर से शुरू हुई है और 5 नवंबर यानी की आज इस सेल का आखिरी दिन है। आइए, जानते हैं इस सेल में Nokia 6.1 plus को सस्ते में कैसे खरीदें
Nokia 6.1 plus पर मिलने वाले ऑफर्स
Nokia 6.1 plus को फ्लिपकार्ट पर चलने वाले सेल में खरीदने पर 14 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर ईएमआई का भी विकल्प आपको मिलेगा। वहीं, कई बैंक्स भी इस स्मार्टफोन की खरीद पर डिस्काउंट या कैशबैक ऑफर कर रहे हैं।
फ्लैट डिस्काउंट
17,600 रुपए के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (एमआरपी) वाले इस स्मार्टफोन पर 14 फीसद का इंस्टैंट फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर
इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन पर 13,850 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद Nokia 6.1 plus की कीमत सिर्फ 1,149 रुपए रह जाती है। एक्सचेंज वैल्यू आपके स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
बैंक ऑफर्स
इस स्मार्टफोन की खरीद पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 6.1 plus स्मार्टफोन को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन 2,500 रुपए की किस्त पर आपको मिल सकता है।
Nokia 6.1 plus के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आप इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है और प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।