Nokia 6.1 Plus भारत में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB वेरियंट में पेश किया है। हालांकि यह फोन भारत के बाहर कई महीनों पहले ही लॉन्च हो चुका था लेकिन काफी समय से भारतीय यूजर्स का इसका बेसब्री से इसका इंतजार था। Nokia 6.1 Plus को भारत में 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जानते हैं यह स्मार्टफोन किन मायनों में Nokia 6.1 से अलग है।
Nokia 6.1 में 5.5 इंच का फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है सकता है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 73.2 फीसदी है। वहीं, इसका डायमेंशन 148.8 x 75.8 x 8.2 मिलिमीटर है।