एजेंसी/ बटरफ्लाई पोजिशन आजकल के दम्पतियों और प्रेमी जोड़ों में खूब चलन में है. यह पोजिशन थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि शरीर की मांसपेशियाँ अगर लचीली नहीं हैं तो चोट लगने की संभावना हो सकती है. इस अवस्था में आनंद उठाने के लिए महिला को शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना ज़रूरी होता है क्योंकि कमर या शरीर में दर्द होने से सेक्स का आनंद भी नहीं उठा पायेंगे और चोट लगने की संभावना भी बढ़ जायेगी.
इस अवस्था में महिला बिस्तर के किनारे में सोती है और पुरूष उसके सामने इस तरह से खड़ा होता है जिससे कि वह अपने पैरों को पुरूष के कंधे पर उठा सके. महिला अपने नीचले भाग को ऊपर उठाने के लिए तकिये का भी सहारा ले सकती है.
इस तरह पुरूष अपने लिंग को योनि मार्ग में अच्छी तरह से पेनिट्रेट कर पाते हैं. तो यदि आपका शारीर भी लचीला है तो आप यह पॉजिशन ट्रॉय कर सकते है.