सैफ की अपकमिंग फिल्म ‘शेफ’ का दूसरा गाना ‘तेरे मेरे’ रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि सैफ अली खान इस बार कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाले है। जी हां इस बार पिता की भूमिका लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे।

इस फिल्म का गाना ‘तेरे मेरे’ को लिखा अमाल मलिक ने है जबकि इस गाया अरमान मलिक नेगाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। यह गाना फिल्म में सैफ अली खान की जिस फीलिंग को दर्शाने के लिए बनाया गया है वो यह लोगों के सामने बखूबी पेश करता है। शेफ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। ट्रेलर से इस फिल्म की स्टोरी का अनुमान लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: इस जगह पर डॉक्टर नहीं बल्कि भूत प्रेत करते हैं मरीजों का इलाज!
इस गाने को देखने के बाद आप सूकून सा महसूस करेंगे। साथ ही इस गाने के जरिए अपने परिवार से दूर एक इंसान क्या महसूस कर रहा है, यह गाना आपको अच्छी तरह से फील करा देता है। फिल्म की कहानी पिता और बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी गई है। गाने उसी डायलॉग से शुरु होता है जिसे आप पहले भी ट्रेलर में सुन चुके हैं।
ये भी पढ़े: इस तरह आप भी ढूंढ सकते हैं दुनिया में अपनी हमशक्ल का दूसरा आदमी
कहानी एक ऐसे शेफ की है जो जिंदगी के सफर को जीना भूल जाता है लेकिन बेटे के प्यार ने उसे एक बेहतरीन बाप बना देता है। फिलहाल आप इस फिल्म का पहला गाना सुने बता दें कि आजकल बिजी लाइफ में लोग अपने रिश्तों को भूलते जा रहे है। इस फिल्म में कहानी कुछ इसी मनोदशा के बारे में बात की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal