गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। बिहार चुनाव में एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर दोनों नेताओं ने मंगलवार को बातचीत की। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं।

अबतक घोषित सीटों में से एनडीए को 49, महागठबंधन को 34 और बसपा व दूसरे दलों को 3 सीटें मिली है। इस तरह एनडीए को कुल 125 सीटों पर बढ़त हासिल है। जबकि महागठबंधन प्रत्याशी 108 सीटों पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।
अन्य के खाते में 10 सीटें जाती हुई दिख रही हैं। इस बीच कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं। लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय परसा से चुनाव हार गए हैं। वे जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इधर नीतीश सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर से चुनाव हार गए हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
