जरूर जानें सीबीएसई 12वीं फिजिक्स पेपर का पैटर्न, और तैयारी के टिप्स

जरूर जानें सीबीएसई 12वीं फिजिक्स पेपर का पैटर्न, और तैयारी के टिप्स

नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षा को लेकर घबराएं नहीं। सिलेबस के अनुसार धीरे-धीरे पढ़ाई करें। सेल्फ स्टडी करने का यह सबसे अच्छा मौका भी है। पहले सिलेबस पूरा करें फिर सैंपल पेपर का अभ्यास करें। जिस प्रश्न का उत्तर याद नहीं हो रहा है, उसे पढ़ने के बाद रिकॉर्ड करें। फिर उसे बार-बार सुने और अभ्यास करें।

12वीं की टेली काउंसिलिंग के दौरान नॉट्रेडम एकेडमी की रसायन शास्त्र की शिक्षिका आभा चौधरी दे रही थीं। वह टेली काउंसिलिंग के दौरान हिन्दुस्तान कार्यालय में मौजूद थीं। शिक्षिका आभा चौधरी ने कहा कि हर टॉपिक का खुद से नोट बनाएं। इंटरनेट पर सारे चैप्टर हैं, लेकिन इसमें ध्यान देकर अनुभव वाले शिक्षकों का ही ऑनलाइन क्लास करें। यू-ट्यूब चैनल के फ्री क्लास पर विश्वास नहीं करें, क्योंकि उसमें दिया गया सिलेबस सही नहीं है। जिन शिक्षकों को जानते हैं, उन्हीं का क्लास करें। इससे आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार चैप्टर मिलेगा।

सोल्यूशन: एबनार्मल मोलिक्यूलर्स मास, हाफ फैक्टर
इलेक्ट्रो केमेस्ट्री: लेड एक्यूम्यूलेटर, फ्यूल सेल्स, कोरोजन, लॉ ऑफ इलेक्ट्रोसिस, ड्राई सेल: इलेक्ट्रोलिटिक सेल्स
केमेस्ट्री किनेटिक्स: कांसेप्ट ऑफ कोलिजन थ्योरी आइडिया, एक्टिवेशन एनर्जी, इक्योशन
सरफेस केमेस्ट्री: इमलशन, टाइप ऑफ इमलशन, केटेलाइसिस, हेमोजेनियस, एक्टिविटी एंड सेलेक्टिविटी ऑफ सॉलिड केटेलाइसिस जनरल प्रिसिंपल एंड आइसोलेशन ऑफ एलिमेंटस

पी-ब्लॉक एलिमेंट्स: सलफ्यूरिक एसिड, इंडस्ट्रियल प्रोसेस ऑफ मैन्यूफेक्चर, ऑक्सीडाइज ऑफ नाइट्रोजन, कंपाउंड ऑफ फॉस्फेरस
डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स: केमिकल रियेक्टिविटी ऑफ लैंडथेनडस, इलेक्ट्रॉनिक कंफिग्यूरेशन, ऑक्सीडेशन स्टेटस
कांडिनेशन कंपाउंड्स: इंपोटेंस ऑफ कांडिनेशन कंपाउंडस, एक्सटैक्शन मेटल्स एंड बायोलॉजिकल सिस्टम
बायोमेक्यूलर्स: इंपोटेंस ऑफ कार्बोहाड्रेड, विटामिंस-क्लासिफिकेशन एंड फंक्शंस, होमोनेस, एलिमेंट्री आइडिया एक्सक्लूडिंग स्ट्रक्चर

केमेस्ट्री 2021 का ये रहेगा पैटर्न-

कुल अंक– 100
सैद्धांतिक परीक्षा- 70 अंक
प्रायोगिक परीक्षा- 30 अंक
सैद्धांतिक परीक्षा
कुल सेक्शन: चार
सेक्शन ए: प्रश्न एक और दो : मल्टीपल च्वाइस या कारण और कथन वाले (यह केस स्टडी रहेगा)

प्रश्न तीन से 16 तक: मल्टीपल च्वाइस वाले

सेक्शन बी: प्रश्न 17 से 85 तक : दो-दो अंक के प्रश्न रहेंगे
सेक्शन सी: प्रश्न 26 से 30 तक : तीन-तीन अंक के प्रश्न रहेंगे
सेक्शन डी: प्रश्न 31 से 33 तक: यह पांच-पांच अंक का प्रश्न रहेगा

नोट: इस बार सारे प्रश्न का इंटरनल च्वाइस रहेगा

इन चैप्टर को हटाया गया: पॉलिमर्स, कांसेप्ट इन एवरीडे लाइफ और मेटेलर्जी

चैप्टर के इन टॉपिक को हटाया गया: सॉलिड स्टेट – इलेक्ट्रिकल एंड मैग्नेटिक प्रोपर्टीज, बैंड थ्योरी ऑफ मेटल्स, कंडक्टर, सेमीकंडक्टर और इंसूलेटर्स एंड एन और पी टाइप सेमीकंडक्टर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com