प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से उछलते हुए दो हजार से ऊपर पहुंच गया। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2024 नए मामले सामने आए। कुल 68,698 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस दौरान सीहोर में एक मरीज की मौत भी हुई है।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 6849 हो गई है। इनमें से 353 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा 42 संदिग्धों का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है। रविवार को संक्रमण दर तीन फीसद के करीब रही
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal