मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मध्य प्रदेश सरकार की छह विद्युत कंपनियों में 450 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। मध्य प्रदेश पॉवर जेनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) द्वारा भर्ती अधिसूचना (सं…भर्ती/2022-23/764 तारीख 21 फरवरी 2023) के अनुसार, जूनियर इंजीनियर, एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, एचआर मैनेजर, आदि समेत कई अन्य के कुल 444 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव, लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव और मैनेजर (एचआर) के कुल 9 पदों संविदा के आधार पर भर्ती होनी है।

ये है आवेदन प्रक्रिया
ऐसे में एमपीपीजीसीएल द्वारा विज्ञापित राज्य की छह विद्युत कंपनियों में 453 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mppgcl.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 24 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 1200 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, मध्य प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये ही है।
पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- सहायक अभियंता: 19 पद
- लेखा अधिकारी: 46 पद
- फायर ऑफिसर: 2 पद
- विधि अधिकारी: 2 पद
- शिफ्ट केमिस्ट: 15 पद
- मैनेजर: 10 पद
- जूनियर इंजीनियर: 70 पद
- जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर: 280 पद
- मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव: 4 पद
- लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव: 4 पद
- मैनेजर: 1 पद
इन कंपनियों में होनी है भर्ती
- मध्य प्रदेश पॉवर जेनेरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल)
- मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (एमपीपीटीसीएल)
- मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल)
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीओकेवीवीसीएल)
- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीएमकेवीवीसीएल)
- मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएकेवीवीसीएल)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal