मध्य प्रदेश में आज से 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण के महाभियान की शुरुआत की गई है। इसमें सुबह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी मजदूरों के पीठे पर पहुंचे जहां कई मजदूरों को उन्होंने कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वहां लोगों को गुलाब सौंपकर टीके लगवाने के लिए कहा।
मध्य प्रदेश में अब तक सात करोड़ 62 लाख टीाकाकरण हो चुका है लेकिन अभी भी पूरी आबादी को कोरोना टीके के दोनों डोज नहीं लग पाए हैं। इसके लिए महाभियान भी चलाए गए हैं। एक दिन में लाखों कोरोना टीके तक लगाए जा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बड़ी आबादी आज भी टीके लगाने से अपने आपको दूर रखे हैं। इन्हें प्रेरित करने के लिए प्रशासन द्वारा उनके घर तक जा रही है।
मध्यान्ह तक चार लाख 29487 टीके लगे
बताया जाता है कि आज के महाभियान में दोपहर 12 बजे तक चार लाख 29487 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। महाभियान में सरकार ने छह सरकारी विभागों को लगाया है जो चिन्हित लोगों तक पहुंचकर टीका लगाएंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण के लिए दिसंबर 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है।