मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 92 पदों पर भर्तियां होंगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वो एमपीपीएससी के आधिकारिक पोर्टल- mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 17 जून 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 16 जुलाई 2021
आवेदन फार्म में गलती सुधारने की दिनांक- 18 जुलाई 2021
पदों का विवरण:-
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के कुल 92 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें जनरल श्रेणी के लिए 25 सीटें, ओबीसी के लिए भी 25 सीटें, आर्थिक तौर पर कमजोर है मतलब ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 9 सीटें, एससी श्रेणी के लिए 15 और एसटी के लिए 18 सीटें तय हुई हैं।
शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा:-
अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी। बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाली अभ्यर्थियों को नियम के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए, मध्य प्रदेश में आरक्षण के दायरे में आने वाली अभ्यर्थियों को 500 रुपए और करेक्शन चार्ज के रूप में 50 रुपए जमा करने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एमपीएससी के आधिकारिक पोर्टल- mppsc.nic.in पर जाना होगा।
पोर्टल के होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में क्लिक करना होगा।
अब Online Application Form – Assistant District Prosecution Officer 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
यहां New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगे गए विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पश्चात् प्रिंट अवश्य ले लें।