भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनावों के बिगुल बजते ही राजनैतिक दलों में बयानबाजी शुरू हो चली है। कांग्रेस हो या बीजेपी एक दूसरे पर जमकर हमला करने में व्यस्त है। अब इन सभी के बीच आज मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को लेकर फिर बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में उन्होंने कहा- ”40 साल का नौजवान 76 साल के चिर यौवन के धनी कमलनाथ से कहता है कि युवाओं को मौका दें। कमलनाथ को यह बात समझ नही आ रही, इस बात में अरुण यादव की पीड़ा है। युवा होने का मतलब केवल नकुल नाथ नही है, जो कमलनाथ जी समझ रहे है।”

वहीं आगे उन्होंने कहा, ‘देश मे आग लगाने के वीडियो कमलनाथ के कई मिल जाएंगे और आज उत्तर प्रदेश में भी यही किया जा रहा है।” वहीं मप्र उपचुनाव के लिए कांग्रेस के अलग अलग घोषणा पत्र को लेकर गृह मंत्री ने कहा, ‘सामूहिक घोषणा पत्र में भी देखा था जिसमे कांग्रेस में तमाम वादे किए थे इस घोषणा पत्र में क्या करेंगे, कांग्रेस सारी सीट जीत जाएंगे तो क्या सरकार बन रही है क्या ? ये वादे पूरे कैसे करेंगे जो लोगो से वादे कर रहे है।’
इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कहा, ‘दिग्विजय सिंह और उनके चेले राहुल बाबा की नीति तुष्टिकरण की है, टुकड़े टुकड़े गैंग की तरह यह कांग्रेस के भी टुकड़े करने में लगे है ,पूरा देश राष्ट्रवाद का पक्षधर है। महान भारत को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस के ये लोग करते है। प्रियंका झाड़ू लगा रही है, पूरा परिवार झाड़ू लगा रहा है पश्चिम बंगाल हो महाराष्ट्र हो या फिर कहीं और सभी जगह झाड़ू लग रही है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal