मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। हादसा चिखलिया गांव के पास हुआ, जहां सड़क पर खड़े पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 40 मजदूर सवार थे। धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के चिखलिया फाटा पर सोयाबीन काटने आए मजदूरों से भरी पिकअप पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से आ रहे भारत गैस के टैंकर के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में बैठे 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 24 अन्य मजदूर भी घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य प्रताप सिंह और तिरला थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल और मृतकों के परिवार को कलेक्टर आलोक सिंह ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। एडीएम शैलेन्द्र सोलंकी ने बताया कि घटना रात करीब पौने तीन बजे की है। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है।
कलेक्टर ने सभी घायलों का मुफ्त में इलाज करवाए जाने की घोषणा की है। प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि तिरला फोरलेन पर जय अंबे ढाबे के पास पिकअप वाहन पंक्चर हो गया था। कुछ मजदूर पिकअप से उतर गए थे। कुछ उसी में बैठे हुए थे।
मरने वालों में जितेंद्र पिता कब्बू भील (10), राजेश पिता कैलाश भील (12), कुंवर सिंह भील (40), संतोष पिता तेर सिंह (15), शर्मिला पति मोहब्बत भील (35), भूरीबाई पति मोहन भील (25) सभी निवासी कोदी शामिल हैं।