नई दिल्ली, Motorola ने E-सीरीज के नए स्मार्टफोन Moto E40 को भारत से पहले यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इस बजट स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही नए मोटो ई40 स्मार्टफोन में Unisoc T700 चिपसेट, 48MP का कैमरा, 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
Moto E40 की स्पेसिफिकेशन
Moto E40 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर Unisoc T700 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और गूगल असिस्टेंट का बटन मिलेगा।
Moto E40 का कैमरा
Moto E40 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।
Moto E40 की बैटरी और कनेक्टिविटी
Moto E40 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित MyUX ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में दो दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, इस हैंडसेट का वजन 198 ग्राम है।
Moto E40 की कीमत
Moto E40 स्मार्टफोन कार्बन ग्रे और पिंक क्ले कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 149 यूरो यानी करीब 12,900 रुपये है। इस कीमत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। उम्मीद है कि इस फोन की भारत में कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।