Moto G6 Plus ड्यूल रियर कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी Moto G6 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को अप्रैल में Moto G6 और Moto G6 Play के साथ ग्लोबली पेश किया गया है। भारत में इसे ज्यादा रैम और मिड-रेंज कीमत में पेश किया गया है। आपको बता दें कि ग्लोबली Moto G6 Plus को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। लेकिन भारत में इसे 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है।

Moto G6 Plus की कीमत:

इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 22,499 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया, मोटो हब्स और मोटोरोला ऑफलाइन रिटेलर्स के पास उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को केवल इंडिगो ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत पेटीएम मॉल ग्राहकों को 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही जियो यूजर्स को 198 और 299 रुपये के रिचार्जेज पर 4,450 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

Moto G6 Plus के फीचर्स:

इस फोन में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2160 और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। लेकिन इसे जल्द ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट दिया जाएगा। यह फोन ड्यूल सिम है। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 508 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो 78-डिग्री लेंस और f/1.7 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो 79-डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर से लैस है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो 80-डिग्री लेंस और f/2.2 अपर्चर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें मोटोरोला टर्बोपावर एडेप्टर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Nokia 7 Plus से होगा मुकाबला:

कीमत के आधार पर इस फोन का मुकाबला Nokia 7 Plus से होगा। इसकी कीमत 25999 रुपये रखी गई है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। स्मार्टफोन में 6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है।

नोकिया 7 प्लस में 12MP ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही लेंस Carl Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस की तरह काम करता है। इसमें 16MP सेल्फी शूटर मौजूद है। इससे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित इस फोन में 3800 mAh की बैटरी दी गई है। यह भी यूएसबी टाइप C चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन ब्लैक कॉपर और व्हाइट कॉपर कलर्स में उपलब्ध होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com