MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आ रहा Samsung Galaxy M15 5G

सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए दो नए फोन लॉन्च कर रहा है। आज Samsung Galaxy M55 5G के साथ ही Samsung Galaxy M15 5G को भी लॉन्च किया जा रहा है। Samsung Galaxy M15 5G की बात करें तो कंपनी इस फोन को 6000mAh बैटरी के साथ ला रही है। इसके अलावा फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

 सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए दो फोन Samsung Galaxy M15 5G और Samsung Galaxy M55 5G लॉन्च करने जा रहा है।

इन दोनों ही फोन को आज ही लॉन्च किया जा रहा है। ये दोनों ही फोन एक-दूसरे से अलग खूबियों के साथ लाए जा रहे हैं। आइए जल्दी से Samsung Galaxy M15 5G की खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Samsung M15 5G लॉन्च डिटेल्स

सैमसंग का यह फोन आज यानी 8 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहा है। इस फोन को कंपनी ने अमेजन पर लिस्ट किया है।

प्रोसेसर– सैमसंग के इस फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ ला रही है।

डिस्प्ले– फोन को कंपनी 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला रही है।

रैम और स्टोरेज– Samsung M15 5G फोन को कंपनी 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ला रही है।

बैटरी– Samsung M15 5G फोन को कंपनी 6000mAh Lithium-ion और 25W Charging Support बैटरी के साथ ला रही है।

कैमरा– कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन को 50MP मेन वाइड एंगल कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ लाया जा रहा है। फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

ओएस– सैमसंग फोन Latest Android 14 Operating System के साथ लाया जा रहा है।

कलर– इस सैमसंग फोन को ग्राहक तीन कलर ऑप्शन Blue Topaz, Celestial Blue और Stone Grey में खरीद सकेंगे।

बता दें, कंपनी इस फोन को प्री-बुकिंग पर पहले ही पेश कर चुकी है। डिवाइस को 999 रुपये के साथ प्री-बुकिंग के लिए ऑफर किया गया।

इसके साथ ही ग्राहकों को सैमसंग चार्जर कम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। प्री-बुक करने पर ग्राहक को 1699 रुपये वाला Samsung 25W चार्जर सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com