Mahindra Thar RWD LX कंपनी ने अब LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 50000 रुपये की बढ़ोतरी की..

Mahindra Thar RWD LX कंपनी ने अब LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 50000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस वेरिएंट की कीमत अब 11.49 लाख रुपये हो गई है।बेस डीजल AX(O) और LX पेट्रोल AT की कीमत समान है।

Mahindra ने जनवरी 2023 में थार एसयूवी के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट को हाल के दिनों में लॉन्च किया था। इस मॉडल को 3 वेरिएंट – AX डीजल, LX डीजल और LX पेट्रोल में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये के बीच थी। लेकिन ये कीमत सिर्फ पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए लागू थी। अगर आप इस थार को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो अब आपको अपना बजट बढ़ाना  होगा। क्योंकि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार की कीमत को बढ़ा दिया है।

Mahindra Thar RWD LX

आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी ने अब LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस वेरिएंट की कीमत अब 11.49 लाख रुपये हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसे मूल रूप से 10.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं बेस डीजल  AX(O) और LX पेट्रोल AT की कीमत समान है। यह मॉडल केवल हार्ड टॉप कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

नई और पुरानी कीमत  

वेरिएंट                   पुरानी कीमत        नई कीमत

AX (O) Diesel       9.99 लाख         9.99 लाख

LX Diesel              10.99 लाख       11.49 लाख

LX Petrol AT        13.49 लाख       13.49 लाख  

Mahindra Thar RWD कलर ऑप्शन

आपको बता दें Mahindra Thar RWD वर्जन दो कलर ऑप्शन – एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज  में आती है। 4×4  वेरिएंट की तुलना में थार आरडब्ल्यूडी की कीमत लगभग 4 लाख रुपये कम है।

Mahindra Thar RWD इंजन

Mahindra Thar RWD वेरिएंट 4X4 वेरिएंट में 2.2L इंजन के बजाय 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित है। वहीं कम क्षमता वाला डीजल इंजन थार आरडब्यूडी को उप-4 मीटर वाहनों पर जीएसटी का लाभ भी मिलता है। इसे 6 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, ये 1500cc डीजल यूनिट 117bhp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करता है।  

टर्बो पेट्रोल RWD वेरिएंट केवल 6 -स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 150PS और 320Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। फीचर्स के मामले में ,थार आरडब्ल्यूडी को संचालित ओआरवीएम, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम, सभी इलाकों के टायरों के साथ 18 इंच के मिश्र धातु के पहिये भी मिलते हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com