Maharashtra ssc Supplimentry result 2019: आज आ सकते हैं महाराष्ट्र 10वीं सप्लीमेंट्री के नतीजे

Maharashtra SSC Supplementary Result 2019: महाराष्ट्र बोर्ड आज यानी 28 अगस्त को सीनियर सेकंडरी सर्टिफिकेट की सप्लिमेंटरी परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। जिन स्टूडेटंस ने 10वीं सप्लीमेंट्री की परीक्षा दी थी वो महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।

हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा की कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है।  बोर्ड ने दसवीं सप्लिमेंटरी परीक्षा का आयोजन 17 से 30 जुलाई 2019 तक कराया था। मार्च में हुआ परीक्षा में  कुल 16,39,862 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 16,18,602 ने परीक्षा दी। इनमें से 12,47,903 पास हुए थे। लड़कियां 82.82 फीसदी और 72.18 फीसदी लड़के पास हुए थे।

MSBSHSE Maharashtra SSC Supplementary  Result 2019: ऐसे कर सकेंगे चेक
1) mahresult.nic.in पर जाएं। 
2) SSC  Examination Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। 
3) अपना रोल नंबर डालें और साथ  ही माता का नाम लिखें। 
4) view result के लिंक पर क्लिक करें। 
5) आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com