बॉलीवुड के लेटेस्ट कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर यूं तो जो कुछ भी करते हैं, साथ मिलकर कमाल ही करते हैं। करण और बिपाशा तो शुरु से ही फिटनेस फ्रीक हैं, फिर योगा डे के मौके पर वो भला कहां चूक सकते हैं। आज इन दोनों ने एक साथ मिलकर ऐसा लव योगा किया है कि जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि कपल हो तो ऐसा। पति करण के हाथों और पैर के सहारे हवा में टिककर योगा पोज देती बिपाशा ने कहा है कि ‘मैं तुमसे रोज ही कुछ न कुछ सीखती हूं। बिना डरे हवा में उड़ने के लिए पंख मुझे तुमसे ही तो मिलते हैं’
अभी-अभी: हुआ ये बड़ा फैसला अब नाबालिग के साथ रेप करने पर सीधे मिलेगी मौत की सजा…
करण की पीठ पर लेटकर बिपाशा ने ऐसा खूबसूरत योगा पोज दिया है कि कहना पड़ेगा कि इनकी जोड़ी वाकई कमाल है। बिपाशा कहती हैं कि योगा जिंदगी की तरह है, जिसमें तमाम चीजों को खूबसूरती के साथ बैलेंस करना होता है।
करण और बिपाशा ने आपस में लिपटकर कुछ अनोखे योगा पोज ट्राई किए हैं, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है कि इन दोनों को एक दूसरे से और फिटनेस से कितना ज्यादा प्यार है। ऐसे योगा पोज देते हुए बिपाशा सबसे कह रही हैं कि अनुलोम विलोम प्राणायाम की तरह मोहब्बत को अंदर खींचो और नफरत को बाहर फेंको। योगा के साथ इनकी अदाएं देखकर वाकई लगता है कि प्यार और योगा का ऐसा खूबसूरत कॉम्बीनेशन कहीं और नहीं मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal