उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों से वाराणसी में हैं. सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंचे. इस कड़ी में प्रधानमंत्री यादवों के मठ कहे जाने वाले गढ़वाघाट आश्रम गए, जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया. इस दौरान पीएम का रुद्राक्ष की माला से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री का गढ़वाघाट आश्रम के मंच से संबोधित करने का भी कार्यक्रम था, लेकिन साउंड सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिना कुछ बोले ही वे वहां से चले गए.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिवंगत पीएम लाल बहादुर शास्त्री के घऱ पहुंचे, जहां उन्होंने उनके परिवार के साथ वक्त बिताया. सियासी लिहाज से यूपी का यह चरण बेहद अहम है. पीएम की संसदीय सीट वाराणसी सहित सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में इस चरण के लिए सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में आठ मार्च को मतदान होगा. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी.