मुंबई: LFW Audition – लक्मे फैशन वीक के अपकमिंग सीजन के लिए पिछले दिनों मुंबई की एक होटल में ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन देने 100 से ज्यादा मॉडल पहुंची थीं। लक्मे फैशन वीक का आयोजन 24 से 28 अगस्त तक किया जाएगा। रैम्प पर तो आपने कई मॉडल्स को वॉक करते हुए देखा है।
LFW Audition में होता है कुछ ऐसा
आपको बता दें कि लेकिन ऑडिशन के दौरान पर्दे के पीछे क्या-क्या होता है, ये आपने शायद नहीं देखा होगा। आज आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी ही फोटोज। बता दें कि ऑडिशन में जज के तौर पर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे, एक्ट्रैस एवलिन शर्मा, फैशन कोरियोग्राफर अनु आहुजा एवं लुबना एड्म्स और लैक्मे में हेड ऑफ इनोवेशन पूर्णिमा लांबा शामिल थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
		


