चीनी कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हुए हैं. हाल ही में कंपनी ने OnePlus 3T लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने फ्लगैशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 लाने की तैयारी में है. पहले ही हमने इस बात की जानकारी साझा की थी कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा.

अब कुछ फोटोज की सीरीज और इस स्मार्टफोन के कैमरे की डिटेल इंटरनेट पर लीक हुई है, जिसे माना जा रहा है कि ये कथित तौर पर OnePlus 5 से ही ली गई है. जो फोटोज लीक हुई है उनमें से एक फोटो बर्ल्ड बैकग्राउंड वाली है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की खबरें सच है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 16MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें से एक कैमरा ज्यादा वाइड एंगल शॉट्स लेगा ताकि फोटोज में डेफ्थ इंफोर्मेशन लाया जा सके.

इन तस्वीरों को टेक्नोबफेलो वेबसाइट ने प्रकाशित किया है. पुरानी लीक हुई खबरों से जो स्पेशिफिकेशन्स सामने आए हैं उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 1080 x 1920 रिजॉल्यूशन के साथ 5.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा कोर CPU, Adreno 540 GPU, 8GB रैम , 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज और 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. बता दें कि ये लीक जानकारी गलत भी हो सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal