KC Venugopal ने राज्य के पुलिस प्रमुख के पास दर्ज कराई है कि उनका फोन नंबर हैक कर लिया गया है और गलत उद्देश्यों के लिए हैकर्स लगातार उन्हें और उनके कर्मचारियों को कॉल कर रहे हैं। हैकर्स इनके नंबर से स्पैम कॉल की जा रही हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के मोबाइल नंबर की अवैध क्लोनिंग कर फर्जी कॉल करने का मामला सामने आया है। केसी वेणुगोपाल ने केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत से हैकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। केसी वेणुगोपाल का कहना है कि हैकर उन्हे गलत उद्देश्यों के लिए फोन कर रहे हैं।
ट्वीट कर शेयर की शिकायत की कॉपी
वेणुगोपाल ने राज्य के पुलिस प्रमुख के पास दर्ज शिकायत की प्रति के साथ बुधवार को एक ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “कल से, हैकर्स कॉलर आईडी स्पूफिंग का उपयोग कर रहे हैं और मेरे फोन नंबर का उपयोग करके स्पैम कॉल कर रहे हैं। सभी को किसी भी संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट करने के लिए सतर्क और ऐसे हैकर्स को जवाब देने से बचने के लिए कहा गया है।”
साथ ही, उन्होंने कहा, “मेरे कार्यालय ने केरल पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है और मैं तेजी से कार्रवाई की उम्मीद करता हूं।”
अन्य दो लोगों को आया फोन
वेणुगोपाल के सचिव के. शरत चंद्रन द्वारा दायर की गई शिकायत में बताया गय है कि दो अन्य लोगों को इस तरह के फोन आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से क्लोन किए गए सिम कार्ड से वेणुगोपाल या उनके कर्मचारियों में से किसी को गलत उद्देश्यों से कॉल कर रहे थे।”
शिकायतकर्ता ने आगे कहा, “यह बहुत जरूरी है कि प्रचलित कानूनों के तहत आपराधिक जांच सहित आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही तुरंत शुरू की जाए, ताकि वे कोई नुकसान न पहुंचा सकें।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal