कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 का पांचवा एपिसोड खास था. केबीसी के इस एपिसोड में पहली बार किसी ने अब तक की सबसे बड़ी धनराशि जीता.
ये धनराशि जीतने वाली कंटेस्टेंट बिहार के नालंदा की रहने वाली नेहा कुमारी थीं. एक गृहिणी होने के बावजूद उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर ब्लड तरीके से सवालों के जवाब दिए. बता दें कि वह फास्टेस्ट फिंगर में राउंड में सिर्फ 4.84 सेकेंड में जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचीथीं. 25 लाख की धनराशि जीतकर उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया था.
उनका उत्साह यहीं नहीं थमा, उन्होंने अमिताभ से यहां तक कहलवा लिया कि वह काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलती-जुलती हैं. इस पर पूरा हॉल ही तालियों से गूंज उठा. कहना चाहिए कि जब तक नेहा हॉट सीट पर मौजूद रहीं तालियों और ठहाकों का दौर चलता ही रहा. उनकी इन्हीं चुलबुलीबातों के साथ केबीसी का एपिसोड-5 काफी इंटरटेनिंग हो गया. जब उन्होंने 25 लाख रुपये जीते, तो उनके पति ने उनके लिए गिटार भी बजाया.
शो के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ नेहा की केमिस्ट्री देखने लायक थी. सवाल-जवाब के बीच कई मौक़ा आया जब वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. इससे पहले केबीसी के चौथे सीजन में बिहार के गिरिडीह की राहत तस्लीम ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था. वह भी एक गृहिणीथीं और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही थीं. इनके अलावा सीजन-6 में शामिल हुई सुनमीत कौर की कहानी भी काफी प्रेरित करने वाली थी. ससुराल में कई तरह की बंदिशें होने के बाद जब वह फैशन डिजाइनिंग में करियर नहीं बना पाईं,तो उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया.इसके बाद जब वह केबीसी पहुंची, तो यहां से पांच करोड़ की इनामी धनराशि लेकर लौटी थीं. सुशील कुमार ने भी केबीसी में पांच करोड़ की धनराशि जीती थी.
अभिषेक बच्चन से कराई बात
नेहा ने बताया कि उनका पूरा परिवार बच्चन फैमिली का बहुत बड़ा फैन है. इसी वजह से उनके ससुर ने अपने बड़े बेटे का नाम अमित तो छोटे बेटे का नाम अभिषेक रखा है. उनकी जेठानी का नाम जया है. ऐसे में जब बात उनकी आई, तो उन्होंने बताया कि उनके ससुर जी को बिल्कुल ऐश्वर्याराय जैसी बहू चाहिए थी, इसलिए ससुर जी ने उन्हें चुना.
नेहा ने ये भी बताया कि वो खुद भी अभिषेक की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके जैसे लड़के से ही शादी करना चाहती थीं. जब अमिताभ ने अभिषेक बच्चन से फोन पर उनकी बातचीत कराई तो वह ये बताना नहीं भूलीं कि वो अभिषेक जैसा पति पाकर खुद को बहुत लकी मानती हैं.