विधानसभा चुनाव के निकट आते देख कांग्रेस-भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने आज 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। कई दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद नामों पर सहमति बनी है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब कुछ देर की बाकी है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि कई दिग्गज नेताओं की बैठक के बाद नामों पर सहमति बनी है।
पहली सूची में 124 नामों का हुआ था एलान
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। इस सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल थे। कांग्रेस द्वारा दूसरी सूची में 42 नाम जारी करने के बाद अब केवल 58 नाम आने बाकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal