हैमिल्टन: न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक लगाया. ये उनके करियर का तीसरा दोहरा शतक है. विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 3 या उससे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा चार दोहरा शतक ब्रैडन मैक्कलम ने लगाया है. जबकि रॉस टेलर और स्टिफन फ्लेमिंग ने भी इससे पहले 3-3 दोहरा शतक लगाया था.
विलियमसन का कमाल-
ये दूसरा मौका है जब हैमिल्टन के मैदान पर विलियमसन ने दोहरा शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल यहां बांग्लादेश के खिलाफ 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी. साल 2010 से क्रिकेट खेल रहे विलियमसन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक (242 रन) वेलिंगटन के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. 10 साल के करियर में वो अब तक 22 शतक लगा चुके हैं.
रनों का अंबार-
खेल के पहले दिन विलियसन 97 रनों पर नाबाद थे. तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 369 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 30 चौके लगाए. हैमिल्टन का मैदान हमेशा से ही विलियमसन का फेवरेट रहा है. यहां उन्होंने अब तक 12 सौ से ज्यादा रन बनाए है. यहां अब तक वो 5 शतक लगा चुके हैं. इसस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है.