जेएनयू की घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जेएनयू की घटना की तुलना 26/11 को हुए मुंबई हमले से कर दी है। उन्होंने कहा हमलावरों को मास्क पहनने की क्या जरूरत थी? वे सभी कायर थे।
पश्चिम बंगाल में फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भी कोलकाता में जेएनयू घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।
JNU हिंसा के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने भी विंटर वेकेशन को आगे बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी पीआरओ उमर सलीम पीरजादा के मुताबिक यूनिवर्सिटी आज नहीं खुलेगी बल्कि यह विभिन्न चरणों में शुरू होगी। कैंपल में हालात नियंत्रण में हैं।
जेएनयू हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर इस मामले को लेकर बैठक शुरू होने की जानकारी भी सामने आ रही है। बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री शामिल हैं।
JNU हिंसा को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है। विपक्ष ने जहां मोदी सरकार से सवाल किए हैं, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने जेएनयू की घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है।