जम्मू-कश्मीर. जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया है. पुलिस ने ये जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (आईबी) पर पाकिस्तान की तरफ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी. बीएसएफ ने तुरंत ही फायरिंग की. इसके बाद वहां किसी तरह की हलचल नहीं हुई है. 
कश्मीर के नौशेरा-राजौरी में भी पाक रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इससे पहले, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास रविवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया था. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम में पौने 5 बजे नौशेरा सेक्टर के पास गोलाबारी शुरू हुई और यह 6 बजकर 50 मिनट तक जारी रही. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसके बाद एलओसी की हिफाजत कर रहे भारतीय जवानों ने माकूल जवाब दिया. जम्मू कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी है. इन घटनाओं में इस साल 12 सुरक्षाकर्मियों सहित 21 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें अधिकतर नागरिक थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal