श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में दहशतगर्दों ने सोमवार (8 नवंबर 2021) को एक सेल्समैन पर गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, वह अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गोलीबारी अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटों में शहर में यह दूसरा आतंकी हमला है।
वहीं, एक दिन पहले यानी रविवार (7 नवंबर, 2021) को दहशतगर्दों ने श्रीनगर में तौसीफ अहमद नाम के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। ये घटना बेमिना इलाके के एसडी कॉलोनी में हुई थी। गोली लगने के बाद जख्मी पुलिस कॉन्स्टेबल को महाराजा हरि सिंह अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कॉन्स्टेबल तौसीफ अहमद के सिर में गोली के निशान थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आम लोगों को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं। कश्मीर में आतंकवादियों ने फेरीवाली, एक स्कूल के दो शिक्षकों समेत कई आम नागरिकों की हत्या कर दी थी।
यदि अक्टूबर की बात करें, तो यह महीना जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद हिंसक रहा है। इस एक महीने में आतंकी मुठभेड़ों में कुल 44 जान गई हैं। एक ओर सुरक्षा बलों ने 19 आतंकियों को एकाउंटर में मार गिराया है, तो वहीं दूसरी तरफ 12 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं। आतंकी हमले में अन्य राज्यों से यहाँ काम करने आए 5 बाहरी मजदूरों समेत कुल 13 आम लोगों को भी अपनी जान गँवानी पड़ी। इसके बाद घाटी से वापस पलायन शुरू हो गया था। आतंकियों की कोशिश है कि आम जनता में डर बिठाया जाए।