क्या आप भी जियो फोन (Jio Phone) यूज करते हैं तो आपके लिए कंपनी शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आई है. इसमें आपको एक बार रिचार्ज कराने पर छह महीने के लिए कॉलिंग, डाटा और एसएमएस बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा. कंपनी ने जियो फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए दो नए लंबी अवधि का प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है. इसमें एक प्लान 594 रुपये का है, जबकि दूसरा 297 रुपये का है.
594 रुपये का प्लान
जियो ने 594 रुपये का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है. इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा प्राप्त होगा. इसमें प्रतिदिन 0.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा. फिर 64Kbps की स्पीड के साथ डेटा प्राप्त होगा. इसके अलावा अनलिमिटेड मुफ्त वॉयस कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस यानी कुल 168 दिनों में 1800 SMS प्राप्त हो सकेंगे. का लाभ उठा सकेंगे.
297 रुपये का प्लान
एक अन्य प्लान है 297 रुपये का. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है इसमें भी आपको अनलिमिटेड डेटा (हर रोज आधा जीबी हाई स्पीड डेटा और फिर 64केबीपीएस की स्पीड के साथ ) मिलेगा. साथ ही 84 दिनों की वैलिडिटी में वाले इस प्लान में मुफ्त वॉयस कॉलिंग और कुल 900 SMS मिलेगा.
जियो फोन 2 का फ्लैश सेल
रिलायंस जियो का काफी चर्चित फोन जियो फोन 2 का फ्लैश सेल शनिवार को 12 बजे से शुरू हुआ. इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है.