Jio GigaFiber की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू होने वाली है। इस FTTH (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड सेवा के लॉन्च होने के बाद से टेलिकॉम के बाद अब ब्रॉडबैंड में भी प्राइस वॉर शुरू होने वाला है। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को 300GB हाई स्पीड डाटा का लाभ मिलता है। आइए, जानते हैं BSNL और Jio GigaFiber के प्लान्स के बारे में
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा का लाभ मिलता है। इसके साथ ही 300GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 2 एमपीएस की स्पीड मिलती थी लेकिन अब यूजर्स को इस प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड नाइट कॉलिंग का भी लाभ मिलता है। जिसमें यूजर्स वीक डेज में रात के 10:30 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स रविवार को भी फ्री वॉयस कॉलिंग का भी लाभ भी मिलता था जिसे कंपनी ने 30 अप्रैल 2018 से बंद कर दिया है।