कुछ साल पहले, Reliance Jio ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने JioPhone की घोषणा की। यह एक किफायती फीचर फोन है, जिसका उपयोग भारत में कई नए फोन यूजर या बुजुर्ग लोग करते हैं। फोन का उपयोग केवल Jio सिम कार्ड के साथ किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के लिए कुछ सस्ते प्लान जारी किए गए थे। लेकिन अब कंपनी ने इन प्लान्स में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

JioPhone के टैरिफ में हुई 20 % की बढ़ोतरी
शुरुआत में सभी JioPhone टैरिफ एक इंट्रोडक्टरी प्लान के साथ पेश किए गए थे। लेकिन, बाद में इस प्लान को खत्म कर दिया गया है और इसकी कीमतों में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इन कीमतों में बदलाव आपको कंपनी की वेबसाइट पर भी दिखाई देगा। 155 रुपये के JioPhone प्लान की कीमत अब 186 रुपये कर दी गई है। वहीं 185 रुपये वाले प्लान की कीमत 222 रुपये हो गई है। JioPhone के ये दोनों प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी का 748 रुपये की प्रीमियम प्लान, जो लगभग एक साल, यानी 336 दिनों की वैधता के साथ आता है, अब इसकी कीमत 899 रुपये कर दी गई है।
बता दें कि रिलायंस जियो अपने रेगुलर रिचार्ज प्लान्स की भी कीमतों में बढ़ोतरी करती रही है। इसके अलावा दूसरी टेलीकॉम प्लेयर भारती एयरटेल ने भी अपने नए रिचार्ज प्लान पेश किए। दोनों कंपनियों ने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। जो इन्हें बाजार में बने रहने में मदद करेगा। इन टैरिफ बढ़ोतरी के साथ, दोनों दूरसंचार कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। हालांकि जियो का कहना है कि इसने अपने बहुत ग्राहकों को नहीं खोया क्योंकि इसके टैरिफ अभी भी भारती एयरटेल और VI जैसी कंपनियों से कम हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal