JEE मेन परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका, भारतीय नौसेना में नौकरी का अवसर

इंडियन नेवी में टेक्निकल ब्रांच में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास के कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी। भारतीय नौसेना ने जनवरी 2021 से आरम्भ होने वाले 10+2 (बीटेक) कैडेट इंट्री स्कीम (पर्मानेंट कमीशन) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इंडियन नेवी कैडेट इंट्री स्कीम 2020 के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव, इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रिकल शाखा के साथ–साथ एजुकेशन शाखा में कुल 34 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इन रिक्तियों के लिए जेईई मेन 2020 परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को इंडियन नेवी के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा।

महत्वपूर्ण दिनांक:
आवेदन करने के लिए आरम्भिक दिनांक: 6 अक्टूबर 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 20 अक्टूबर 2020

शैक्षणिक योग्यता:
कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स विषयों में कम से कम 70% अंकों के साथ और अग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। साथ-साथ कैंडिडेट्स को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई (मेन) 2020 परीक्षा में शामिल हुआ होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जनवरी 2004 के पश्चात् नहीं हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स को उनके जेईई मेन 2020 रैंक के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के मुताबिक कैंडिडेट्स को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा बैंगलोर, भोपाल, कोलकाता तथा विशाखापट्टनम में नवंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच ऑर्गनाइस होने वाले इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://www.joinindiannavy.gov.in/
अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई लिंक पर क्लिक करे: http://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10701_2_2021b.pdf

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com