जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में 150 करोड़ रुपये जमा करवा दिए। विवादों में घिरी कंपनी ने शीर्ष अदालत के निर्देश पर यह राशि जमा करवाई है। कंपनी ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक आवेदन भी दिया है, जिसमें एक महीने के अंदर शेष 125 करोड़ रुपये जमा करवाने की समय सीमा में छूट देने की मांगी की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने राशि जमा करवाने की समय सीमा 31 दिसंबर तय कर रखी है। पीठ इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। दरअसल अदालत ने रियल एस्टेट कंपनी से 22 नवंबर को 275 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेते हुए शेष राशि दो किस्तों में (150 करोड़ और 125 करोड़) 14 और 31 दिसंबर तक जमा करवा दे।
इससे पहले अदालत ने कंपनी के 13 निदेशकों को अपनी निजी संपत्ति नहीं बेचने का निर्देश दिया था।