भारतीय शूटर अमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल फाइनल्स इवेंट में ब्रोंज मेडल जीत लिया है।
नई दिल्ली में चल रही स्पर्धा के चौथे दिन अमनप्रीत सिंह ने जहां कांस्य पदक जीता, वहीं स्टार शूटर जीतू राय कुछ खास नहीं कर सके और इवेंट में आखिरी स्थान पर रहे।
सर्बिया के दामिर मिकेक ने स्वर्ण पदक जीता जबकि ओलेह ओमेल्चुक ने रजत पदक पर निशाना साधा।
याद हो कि इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशनल(ISSF) वर्ल्ड कप फाइनल्स में भारत की शानदार शुरुआत हुई थी। मिक्सड टीम इवेंट में जीतू राय और हिना सिद्धू ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फ्रांसीसी टीम को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके अलावा रवि कुमार 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जरूर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ खास नहीं कर पाए। वह फाइनल में पहुंचे आठ शूटरों में अंतिम स्थान पर रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal