iQOO Neo 9 Pro में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

iQOO भारत में जल्द ही एक सीरीज को पेश करने वाली है। हाल ही में सीरीज से जुड़ा एक पोस्टर जारी किया गया था, यह फोन पहले से ही चाइनीज मार्केट में मौजूद है। अब हाल ही में अमेजन पर इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारी अमेजन के लैंडिंग पेज पर सामने आई है। इससे पता चलता है कि फोन क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

इस प्रोसेसर के साथ आएगा फोन

अमेजन के लैंडिंग पेज पर मिली जानकारी से पता चलता है कि फोन को पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए स्नेपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। खबर के है कि फोन की फरवरी महीने एंट्री होगी।

पोस्टर से पता चलता है कि फोन व्हाइट और रेड डुअल टोन वीगन लैदर फिनिश के साथ आएगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप प्रदान किया जाएगा।

iQOO Neo 9 Pro के संभावित स्पेक्स

इस फोन के संभावित स्पेक्स की बात करें तो बीते काफी समय से इसके बारे में डिटेल सामने आ रही हैं।

  • फोन 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।
  • फोन में पावर देने के लिए 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,160 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीद है कि इसमें 6K VC लिक्विड कूलिंग 3D हीट सिस्टम मिलेगा। जो खासतौर गेमर्स के लिए काफी बढ़िया साबित होगा।
  • आईकू के इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन Oled पैनल वाली डिस्प्ले दी जाएगी, जो 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
  • फोन में एड्ऱॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें IR ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे।
  • संभावना है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का SonyIMX 920 OIS सेंसर मिलेगा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com