iQOO 15 में मिलेगा Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर

iQOO 15 अगले महीने चीन में लॉन्च होने जा रहा है, जो पिछले साल के iQOO 13 का सक्सेसर होगा। ऑफिशियल लॉन्च से पहले Vivo के सब-ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि ये स्मार्टफोन नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाले पहले फोन्स में से एक होगा। पिछले iQOO फ्लैगशिप्स भी Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट्स के साथ लॉन्च हुए थे। iQOO 15 को पहले ही टीज किया जा चुका है जिसमें 6.85-इंच 2K डिस्प्ले मिलेगा। ये फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

iQOO 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO इंडिया के CEO निपुण मर्या ने गुरुवार को X (पहले Twitter) पर पोस्ट करके iQOO 15 की झलक दिखाई। पोस्ट से कन्फर्म होता है कि ये फोन नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर रन करेगा। Qualcomm का ये लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट 2+6 कोर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिसमें दो प्राइम कोर 4.6GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर रन करते हैं।

कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि iQOO 15 में 6.85-inch 2K 8T LTPO Samsung ‘Everest’ डिस्प्ले होगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले 6,000 nits की लोकल पीक ब्राइटनेस, 2,600 nits फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस और 3,200Hz इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स ऑफर करेगा। फोन में iQOO का इन-हाउस Q3 गेमिंग चिपसेट भी दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com