नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तान चुन लिए हैं. इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी रविचन्द्रन अश्विन को दी गई है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक करेंगे. आईपीएल में 2015 के बाद वापसी करने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी करेंगे. इस लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई के नाम ही दर्ज है. वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स है. पढ़िए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप पांच टीमों के बारे में…
मुंबई इंडियन्स
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई के नाम दर्ज है. इस टीम ने 2008 से 2017 के बीच 157 मैच खेले हैं, जिनमें से 91 मैचों में जीत हासिल की. वहीं 65 मैचों में हार का सामना किया है. मुंबई ने आईपीएल 2013, 2015 और 2017 के फाइनल में जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चेन्नई दूसरे स्थान पर है. हालांकि यह टीम पिछले दो सीजन में नहीं खेली थी. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 और 2011 सीजन के फाइनल में जीत हासिल की. इस टीम ने 2008 से 2015 के बीच कुल 132 मुकाबले खेले, जिनमें से 79 मैचों में जीत हासिल की. वहीं 51 मैचों में हार का सामना किया.
कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता ने आईपीएल 2012 और 2014 के फाइनल मैच जीत हासिल कर दो बार खिताब अपने नाम किया है. इस टीम ने अब तक 148 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 77 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 69 मैचों में हार का सामना किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर
आरसीबी का आईपीएल सफर काफी अच्छा रहा है. हालांकि पिछले सीजन में इस के अधिकतकर खिलाड़ी फ्लोप साबित हुए थे. आरसीबी ने 2008 से 2017 के बीच 153 मैच खेले, जिनमें 72 मैचों में जीत हासिल की. इसके अलावा 76 मैचों में हार का सामना किया. सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने के मामले में यह टीम चौथे स्थान पर है.
किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब ने 2008 से 2017 के बीच 148 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 68 मैचों में जीत हासिल की और 78 मैचों में हार का सामना किया. दिलचस्प बात यह है कि पंजाब अभी तक एक बार भी आईपीएल फाइनल नहीं जीत पायी है. यह फाइनल में भी सिर्फ एक ही बार पहुंची है. आईपीएल 2014 के फाइनल में पंजाब का मुकाबला कोलकाता से था, जिसमें टीम ने हार का सामना किया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal