पुणे| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 30वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की पारी को 182 पर रोकने का श्रेय अपनी टीम के गेंदबाजों को दी है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने पुणे को सात विकेट से हरा दिया।
गौतम गंभीर ने कहा- लक्ष्य का पीछा करने में हमारी टीम अच्छी
गंभीर ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारी टीम लक्ष्य हासिल करने में अच्छी है और आश्वस्त हैं कि हम प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से दिया गया कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। पुणे को 182 के स्कोर पर रोकने का श्रेय मैं गेंदबाजों को देना चाहूंगा।
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि योगदान देते रहना अच्छा है। मैंने हमेशा कहा है कि अगर एक टीम के तौर पर आप अंक हासिल नहीं करते हैं, तो आपके लिए नारंगी टोपी मायने नहीं रखती है। इस मैच में सभी स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा गेंदबाजी की। हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त हो गया था। हमें आज (बुधवार) रात को वापस जाना है और 28 अप्रैल को दिन का मैच खेलना है। हम चाहते हैं कि काउल्टर निले फिट रहें।”