IPL 2025: हरभजन सिंह ने बड़ी आफत मोल ली, Jofra Archer पर नस्‍लीय टिप्‍पणी कर विवादों से घिरे

भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह विवादों से घिर गए हैं। आईपीएल 2025 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हरभजन सिंह ने ऑन एयर राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्‍लीय टिप्‍पणी की। इसके कारण भज्‍जी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई और उन्‍हें बैन करने की मांग तक उठी।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जा रहा था। भज्‍जी ने जोफ्रा आर्चर की बात करते हुए काली टैक्‍सी का उदाहरण दिया और फिर फैंस के गुस्‍से का शिकार बने।

हरभजन सिंह ने मैच के दौरान कमेंट्री करते समय कहा, ‘लंदन में काली टैक्‍सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर का साहब का मीटर भी तेज भागा है।’

फैंस ने निकाली भड़ास
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हरभजन सिंह की कड़ी आलोचना की। एक तबके ने हरभजन सिंह ने माफी मांगने को कहा जबकि कुछ यूजर्स ने भज्‍जी की कमेंट्री पर बैन लगाने की मांग की। बहरहाल, इस मामले पर खबर लिखे जाने तक हरभजन सिंह की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है।

यूजर्स के रिएक्‍शंस
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हरभजन सिंह ने हिंदी कमेंट्री में जोफ्रा आर्चर को हाई मीटर वैल्यू वाला ब्लैक टैक्सी ड्राइवर कहा है। यह घिनौना और घृणित है। कृपया उन्‍हें बैन करें।’ वहीं, एक यूजर ने पोस्‍ट किया, ‘हरभजन को माफी मांगनी चाहिए। उन्‍होंने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल कमेंट्री के दौरान काली लंदन टैक्‍सी कहा। शर्मनाक।’

जोफ्रा आर्चर का बुरा समय
हरभजन सिंह ने जिस जोफ्रा आर्चर पर तंज कसा, उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच एक बुरे सपने की तरह बीता। आर्चर ने 4 ओवर के अपने कोटे में 76 रन खर्च किए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। इसी के साथ आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आर्चर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा गेंदबाजी स्‍पेल करने वाले गेंदबाज बने।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की शिकस्‍त
वहीं मैच की बात करें तो हाई स्‍कोरिंग मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन की शिकस्‍त मिली। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 286/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बना सकी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com