iPhone 13 से लेकर OnePlus 12R तक, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही हजारों रुपये की छूट

Amazon Summer Sale में नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के पास सुनहरा मौका है। अगर यहां से एपल और वनप्लस सहित बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं तो आपकी अच्छी खासी बचत हो सकती है। स्मार्टफोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं। समर सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध इन फोन्स के बारे में यहां बताने वाले हैं।

गर्मियों के सीजन में अगर अपने बेस्ट परफॉर्मेंस स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये मौका खास है। क्योंकि हाल ही में अमेजन ने Summer Sale की घोषणा की है।

सेल में एपल, वनप्लस, सैमसंग, रियलमी, शाओमी, आईकू, ऑनर और पोको के फोन डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।इसके अलावा बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइए इन सभी स्मार्टफोन्स की ऑफर डिटेल्स जान लेते हैं।

Apple iPhone 13

एपल के आईफोन 13 अमेजन की समर सेल से कम दाम में खरीदा जा सकता है। फोन 48,999 रुपये की कीमत पर अमेजन पर लिस्टेड है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दी जाती है। इसमें 12MP का वाइड सेंसर मिलता है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। कैमरे से 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

iQOO Z9X

आईकू के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। फोन की कीमत अमेजन पर 12,999 रुपये लिस्टेड है। इसमें Snapdragon 6 gen 1 प्रोसेसर और 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 6.72 इंच की इसमें डिस्प्ले मिलती है।

OnePlus 12R 5G

फास्ट चार्जिंग वाली 5500 mAh बैटरी के साथ आने वाले इस फोन को भी समर सेल में कम कीमत में खरीदने का मौका है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर संचालित होता है। इसमें 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करने वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन 39,999 रुपये की कीमत बिक्री के लिए लिस्टेड है। इस फोन की लॉन्च के वक्त कीमत बहुत ज्यादा थी।

OnePlus Nord CE 4

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में SONY LYT 600 50 MP कैमरा दिया गया है। 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसमें 1,500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी शामिल है।

Realme Narzo 70 Pro

रियलमी के फोन में 67W सुपरवुक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है, इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। यह 19,999 रुपये में अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Redmi 13C 5G

रेडमी के फोन में 50MP AI कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है।

Samsung Galaxy M15 5G

सैमसंग का यह फोन 12,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसको मिड रेंज फोन के तौर पर लिया जा सकता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 चिपसेट मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com