नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया (ओआईएल) के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 17.8 फीसदी की गिरावट आई है और यह 580.3 करोड़ रुपये रही, जबकि इसी अवधि के दौरान बीते साल ओआईएल को 705.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। यह गिरावट राजस्व और परिचालन आय में कमी की वजह से हुई।
ओआईएल के तिमाही कुल लाभ में आई है गिरावट
ओआईएल ने शेयर बाजार को दी गई अपनी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय इस तिमाही के दौरान 2,721 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल 30 सितंबर को खत्म तिमाही में 2,960.8 करोड़ रुपये रही।
इस तिमाही के दौरान राजस्व में पिछले साल 2,331.4 करोड़ रुपये की तुलना में 7.9 प्रतिशत की गिरावट आई। ऑयल इंडिया के अन्य आय में भी साल दर साल आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट आई, और यह 389.5 करोड़ रही।
कंपनी की परिचालन आय में भी बीते साल की तुलना में नौ प्रतिशत की गिरावट आई। यह 836.5 करोड़ रुपये रही। ऑयल इंडिया ने सोमवार को जानकारी दी कि कंपनी के निदेशक मंडल से हर तीन शेयरों पर एक बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है।