लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिनों तक इन्वेस्टर्स समिट चल रहा है. ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. इस इन्वेस्टर्स समिट में कारोबार जगत के बड़े-बड़े सूरमा मौजूद हैं. इस मौकेपर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैंने आजतक इस तरह किसी कार्यक्रम के लिए राजधानी को सजे हुए नहीं देखा. हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करेंगे’.
सीएम योगी की तारीफ
मुकेश अंबानी ने इस मौके पर सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी को योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम मिला है, जो कर्मयोगी है. अगर यूपी का विकास होता है तो कोई ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती.
हजारों करोड़ का इन्वेस्टमेंट
मुकेश अंबानी ने कहा कि वे डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने में यकीन रखते हैं. इसी के तहत JIO यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कर चुका है. दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव पहुंचेगा. अंबानी ने कहा कि जियो यूपी में अगले तीन साल के भीतर 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के एक कैंपस में जियो उद्योग क्रांति के लिए एक सेंटर आरंभ किया जाएगा. अंबानी ने कहा कि उनका उद्देश्य हर किसान, अस्पताल, छोटे कारोबारियों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने का है.
क्या है इन्वेस्टर्स समिट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.
इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गणपति राजू, डॉ हर्षवर्धन, महेश शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, शिव प्रताप शुक्ल और हरसिमरत कौर समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे. समिट का समापन 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. योगी सरकार ने समिट के जरिए 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलने का दावा किया है और इसके लिए समिट में 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का टारगेट रखा गया है. समिट में 150 से ज्यादा स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे.